Jabalpur News: पेंच टाइगर रिजर्व से बाघ शावक को लाया गया जबलपुर के स्कूल आफ वाइल्ड लाइफ फारेंसिक सेंटर
Jabalpur News: Tiger cub brought from Pench Tiger Reserve to Jabalpur School of Wildlife Forensic Centre.
 
                                आर्य समय संवाददाता जबलपुर। पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी कि अरी बफर रेंज के कैम्प क्रमांक 188 में गश्त के दौरान कर्मचारियों को मृत मिले बाघ शावक को जबलपुर के स्कूल आफ वाइल्ड लाइफ फारेंसिक एंड हेल्थ सेंटर भेजा गया है।
मृत शावक की उम्र लगभग 4 माह है। डारेक्टर स्कूल आफ वाइल्ड लाइफ फारेंसिक सेंटर ने बताया कि बाघ शावक का पोस्ट-मार्टम एनटीसीए प्रोटोकाल के अनुसार किया जाएगा। मृत शावक के अंग नमूने हिस्टोपैथोलॉजिकल और फोरेंसिक परीक्षण किए जा रहे है। पीएम की रिपोर्ट आने के बाद वस्तु स्थिति की सही जानकारी प्राप्त होगी।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
