Rewa News: गौरव राजपूत अब रीवा के नए आईजी होंगे, डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे का हुआ तबादला
Rewa News: Gaurav Rajput will now be the new IG of Rewa, DIG Saket Prakash Pandey has been transferred

आर्य समय संवाददाता भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्रालय ने 15 पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। जिसके तहत गौरव राजपूत अब रीवा के नए आईजी होंगे। लंबे समय से आईजी का पद खाली था। वहीं डीआईजी रीवा साकेत प्रकाश पांडे का भी तबादला भोपाल मुख्यालय हो गया है। वर्तमान में वे रीवा में कार्यवाहक आईजी का पद संभाल रहे थे।