शादी से पहले राघव-परिणीति के परिवार में क्रिकेट मैच, मस्ती का फुल इंतजाम

शादी से पहले राघव-परिणीति के परिवार में क्रिकेट मैच, मस्ती का फुल इंतजाम

आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा 24 सितंबर को उदयपुर में शादी करेंगे...रिपोर्ट के मुताबिक शादी से पहले दोनों परिवारों के गेस्ट्स के लिए कई प्रकार के गेम्स और फन एक्टिविटी प्लान की गई है...परिणीति-राघव की शादी से पहले दोनों परिवारों के बीच दिल्ली में एक क्रिकेट मैच होगा...ये मैच चोपड़ा vs चड्ढा परिवार का होगा...राघव-परिणीति के खास दोस्त भी इस मैच का हिस्सा होंगे...इस मैच के बाद दोनों के परिवार शादी के फंक्शन के लिए उदयपुर के लिए निकलेंगे...फिलहाल दोनों परिवार सिख धर्म के अनुसार होने वाले अरदास और कीर्तन के लिए दिल्ली में हैं...इसके बाद राघव-परिणीति अपने दोस्तों के साथ गेट-टुगेदर पार्टी भी करेंगे...बीते दिन राघव परिणीति को दिल्ली एयरपोर्ट पर रिसीव करने आए... सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया है...इन वीडियोज में राघव-परिणीति ब्लू आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखे...इस दौरान परिणीति ने राघव चड्ढा के नाम के पहले लेटर R लिखी हुई ब्लैक कैप लगाई हुई थी...उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स के साथ अपना लुक कम्पलीट किया...वहीं राघव चड्ढा ने भी सेम ब्लू शर्ट को ब्लैक पैंट्स के साथ स्टाइल किया और ब्राउन शूज पहने...।