इलियाना ने दिखाई पति व बेटे कोआ की झलक

इलियाना ने दिखाई पति  व बेटे कोआ की झलक

इलियाना डिक्रूज की फिल्म 'दो और दो प्यार रिलीज होने को तैयार है। फिल्म में प्रतीक गांधी और विद्या बालन भी हैं। फिल्म को लेकर इलियाना एक्साइटेड हैं। इस बीच उन्होंने फैंस को अपनी 'पूरी दुनिया से इंट्रोड्यूस करवाया है। इलियाना एक डेडिकेटेड मां हैं। वह बिजी इवेंट्स और काम के बीच अपने छोटे बच्चे के साथ समय बिताने का मौका कभी नहीं छोड़ती हैं। अक्सर उसकी झलक फैंस को सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दिखाती रहती हैं। उन्होंने अपने बेटे, कोआ फीनिक्स डोलन की अपने पिता के कंधों पर आराम करते हुए एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। इलियाना डिक्रूज ने सोमवार सुबह अपने बेटे और उसके पिता माइकल डोलन के साथ एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की। तस्वीर में इलियाना के पति बेड पर सो रहे हैं जबकि बच्चा जाग रहा है। तस्वीर में पिता-पुत्र की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है. इलियाना ने अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा.....मेरी पूरी दुनिया