Jabalpur News: गौशाला में लंपी से ग्रसित गायों की एक बाद एक मौत से मचा हड़कंप, शवों कतारें देख बिफरे लोग
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। रामपुर चौकी अंतर्गत आने वाले मांडवा स्थित नगर निगम की गौशाला में एक बाद एक गायों की मौतों से हड़कंप मचा हुआ है। सबसे बड़ी लापरवाही की बात तो यह थी कि गायों की मौत के बाद शवों को गौशाला में सड़ने के लिए छोड़ दिया गया था। जबकि उक्त गायें लंपी वायरल से ग्रसित थी। आज सुबह जब क्षेत्रीय लोगों को गायों की मौतों के संबंध में पता चला तो वे सभी गौशाला जा पहुंचे और हंगामा शुरू हो गया। कुछ ही देर में पुलिस बल और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
बताया जाता है कि गौशाला में करीब 8 गायें मृत अवस्था में मिली हैं। वहीं इतनी ही गायों की हालत बेहद गंभीर अवस्था में है। ठेकेदार ने बताया कि मृत सभी गायें लंपी बीमारी से ग्रसित हैं। चुंकि शव उठाने वाले वाहन नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग भेजता है और पिछले तीन चार दिनों से वहां के कर्मचारी मवेशी नहीं उठा रहे हैं, इसलिए सभी मृत गायें गौशाला में मौजूद हैं। इधर, क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि मवेशियों की देखरेख ठीक से नहीं की जा रही है।
उन्होंने ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया। वहीं मृत पशुओं को कई दिनों तक न उठाए जाने से वे आक्रोश भी थे। गौ सेवकों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन के रवैये असंतोष व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि गायों में फैलने वाली लंपी स्किन डिज़ीज़ (LSD) एक गंभीर वायरल बीमारी है, जो मच्छरों, मक्खियों और टिक्स (ticks) जैसे कीटों के काटने से फैलती है। इसके प्रमुख लक्षणों में तेज़ बुखार, त्वचा पर गांठें (lumps), भूख में कमी, और दूध उत्पादन में कमी शामिल हैं। यह रोग गाय-भैंस जैसे गोवंशीय पशुओं को प्रभावित करता है और गंभीर मामलों में जानलेवा भी हो सकता है।