Jabalpur News: सेंट्रल जीएसटी ने पकड़ी सुपारी से भरे ट्रक, टैक्स चोरी के बड़े खेल का पर्दाफाश

Jabalpur News: Central GST caught trucks full of betel nuts, exposed a big game of tax evasion

Jabalpur News: सेंट्रल जीएसटी ने पकड़ी सुपारी से भरे ट्रक, टैक्स चोरी के बड़े खेल का पर्दाफाश

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। सेंट्रल जीएसटी की टीम ने सुपारी के व्यापक में चल रही बड़ी टैक्स चोरी का पर्दाफाश किया है। टीम ने नागपुर हाइवे में सुपारी के दो ट्रकों को पकड़ा है। दरअसल, जीएसटी कार्यालय को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ वाहन अलग अलग समय पर बंगाल असम के बॉर्डर क्षेत्र से चलकर महाराष्ट्र में सुपारी लेके आने वाले हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने सुपारी माल को बहुत ही कम मूल्य का दर्शाया हैं। जिससे टैक्स की चोरी आसानी से की जा सके।जबकि बाजार में सुपारी के व्यापारियों से संपर्क करने पर ज्ञात हुआ है कि खुले बाजार में इसकी दर से काफ़ी ज़्यादा है। जिसके बाद 28 मई एवं 3 जून को जबलपुर आयुक्त लोकेश कुमार लिल्हारे द्वारा दिशा निर्देश पर ई-वे बिल की चेकिंग जबलपुर-नागपुर रोड पर की गई।

मिली हुई सूचना के मुताबिक 2 ट्रक बंगाल से चलकर महाराष्ट्र जा रहे थे जिसमें सुपारी माल लादा हुआ था। जिसका मूल्य टैक्स इन्वाइस में बहुत ही कम बताया हुआ था। इसके पश्चात वाहनों को केन्द्रीय जी.एस.टी कार्यालय जबलपुर लाया गया। टीम द्वारा माल का सही मूल्यांकन करा रही है ताकि उचित पेनल्टी भरायी जा सके। वहीं सुपारी के मालिक एवं ट्रांसपोर्टर को भी सूचित किया गया है।