Jabalpur News: चलती ट्रेन से गिरा यात्री उपचार के दौरान मौत
Jabalpur News: Passenger fell from moving train, died during treatment

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। ट्रेन के पायदान पर बैठकर सफर करना कितना घातक हो सकता है कि इसकी सीख कल रेलवे पुल नम्बर-4 पर चलती हुई ट्रेन से गिरे यात्री की घायल अवस्था स्पष्ट बता रही है। बहरहाल इलाज के दौरान मेडिकल कालेज अस्पताल में आज्ञत यात्री की मौत हो चुकी है और अब जीआरपी मृतक के परिजनों की जानकारी इकट्ठी करने का प्रयास कर रही है।
जीआरपी सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे चौथा पुल रेलवे रेलवे लाइन के ऊपर एक यात्री घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा ओमती थाना को दी गई। पुलिस की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने घायल को 108 एम्बूलेंस के माध्यम से मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया जहां आज उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। यात्री को हाथ पैर व पुट्ठे में गंभीर चोटें आई हैं।