Jabalpur News: पाटन में कुर्सी पर बैठने को लेकर परिवार पर जानलेवा हमला, आधा दर्जन से अधिक घायल

Jabalpur News: Deadly attack on family for sitting on chair in Patan, more than half a dozen injured

Jabalpur News: पाटन में कुर्सी पर बैठने को लेकर परिवार पर जानलेवा हमला, आधा दर्जन से अधिक घायल

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम बूढी कोनी में 2 पक्षों में जमकर झगड़ा हो गया। हमला करने वालों ने लाठी और लोहे की रॉड से पूरे परिवार जानलेवा हमला किया। विवाद में करीब 8 लोगों को चोट आई, जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा गया है। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने 2 लोगों के सिर पर अधिक चोट होने की बा कही है। 8 में 2 घायलों की स्थिति बेहद नाजुक है। झगड़े की सूचना के बाद पुलिस ने घायलों से पूछताछ करते हुए मामले की विस्तृत जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

मेडिकल अस्पताल पहुंचे घायल अनिल बर्मन ने बताया कि गांव के रहने वाले दीपक यादव, राजकुमार यादव सहित ने एकाएक घेराबंदी करते हुए पूरे परिवार पर हमला कर दिया। हमलवरों का कहना था कि तुम लोग छोटी जात के होकर कुर्सी में बैठते हो। दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े में दोनों पक्ष के लोग घायल हैं।
पाटन पुलिस दोनों परिवारों के बीच हुए झगड़े का वास्तविक कारण पता लगा रही है। यादव परिवार के मोहन लाल यादव के सिर में अधिक चोट और बर्मन परिवार के एक सदस्य को अधिक चोट पहुंची है। हमले में परिवार की 2 युवतियां भी घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है।

पड़ोसियों ने शांत कराया झगड़ा-
बताया जाता है कि बर्मन और यादव परिवार एक दूसरे से टकरा गए। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले 3 सदस्य लहूलुहान हो गए। चीख-पुकार की आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग-अलग किया। यादव और बर्मन परिवार के बीच हुए झगड़े के बाद से गांव में तनातनी का माहौल बना हुआ है।