Jabalpur News: ससुराल गए युवक के घर से नगदी और जेवरात चोरी
गोहलपुर निवासी एक युवक को घर में ताला डालकर अपनी ससुराल जाना महंगा पड़ गया।

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। गोहलपुर निवासी एक युवक को घर में ताला डालकर अपनी ससुराल जाना महंगा पड़ गया। सूने घर का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर से नगदी और जेवरात पार कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाते हुए प्रकरण दर्ज कर चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि थानाक्षेत्र में रहने वाले 32 वर्षीय आशुतोष तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी पत्नी को लेकर नब्बे क्वार्टर गढ़ा स्थित अपनी ससुराल गया था। वहां से दूसरे दिन सुबह जब वह वापस लौटा तो उसने देखा कि मकान में ताला नहीं डला और दरवाजा सिर्फ लटका है। मन में शंका लिए जैसे ही उसने दरवाजा खोला तो पूरा कमरा अस्त व्यस्त था और वहां रखा दीवान और अलमारी खुली पड़ी थी। जिसमें रखे 50 हजार रुपए नगद, एक बड़ा मंगलसूत्र, एक छोटा मंगलसूत्र, पांचाली, चांदी की पायल व अन्य सामान गायब था। चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ शुरु कर दी है।
पान मसाला का कार्टून चोरी
विजय नगर वासु डेयरी के पास पान मसाले का काम करने वाले राजकुमार गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने सिग्नरेचर के दो कार्टून अपने पास वाली दुकान के सामने रखे और एक कार्टून थोड़ी देर बाद खुद उठाकर ले गया। थोड़ी देर बाद जब दूसरा कार्टून उठाने आया तो जिस दुकान के सामने कार्टून रखा था, उसके संचालक ने बताया कि दो लड़के मोपेड पर आए थे, जो कि कह रहे थे कि अंकल ने कार्टून मंगाया है और ले गए। इसके बाद राजकुमार ने हुलिए के आधार पर उन दोनों लड़कों को खोजा लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने पतासाजी शुरु कर दी है।