Jabalpur News: वापी-दानापुर-वलसाड के मध्य चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, पमरे के इटारसी,पिपरिया,नरसिंहपुर,मदन महल,कटनी व सतना में रहेगा ठहराव

Jabalpur News: Summer special train will run between Vapi-Danapur-Valsad, will have stoppage in Itarsi, Pipariya, Narsinghpur, Madan Mahal, Katni and Satna of Pamre

Jabalpur News: वापी-दानापुर-वलसाड के मध्य चलेगी समर स्पेशल ट्रेन,  पमरे के इटारसी,पिपरिया,नरसिंहपुर,मदन महल,कटनी व सतना में रहेगा ठहराव

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। गर्मी के सीजन के दौरान ट्रेनों में होने वाली भीड़ से यात्रियों को राहत दिलाने के लिए वापी-दानापुर-वलसाड के बीच 11 ट्रिप के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

जो कि दोनों दिशाओं से पमरे के इटारसी,पिपरिया, नरसिंहपुर,मदन महल,कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी। गाड़ी संख्या 09063 वापी-दानापुर-वलसाड स्पेशल ट्रेन विशेष किराए पर 19 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को वापी स्टेशन से रात 22:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी,पिपरिया,नरसिंहपुर,मदन महल होते हुए 20:10 बजे सतना पहुंचेगी व अगले दिन सोमवार को सुबह 8:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09064 दानापुर-वलसाड स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को दानापुर स्टेशन से सुबह 11:00 बजे प्रस्थान कर रात्रि 00:30 बजे मध्य रात्रि को मदन महल स्टेशन पहुंचेगी व मंगलवार शाम 18:00 बजे वलसाड स्टेशन पहुंचेगी।