Jabalpur News: रुपए डबल करने का झांसा देकर महिला से ऐंठ लिए लाखों
गोरखपुर के पंसारी मोहल्ला में रहने वाली एक महिला ने दूसरी महिला पर रुपए डबल करने का झांसा देकर रकम हड़पने का आरोप लगाया है।

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गोरखपुर के पंसारी मोहल्ला में रहने वाली एक महिला ने दूसरी महिला पर रुपए डबल करने का झांसा देकर रकम हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराते हुए आरोपी महिला पर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
पंसारी मोहल्ला में रहने वाली प्रतिमा प्रजापति ने बताया कि ग्वारीघाट रोड बादशाह हलवाई मंदिर के पास रहने वाली भारती सेन नाम की महिला से चार साल पूर्व उसकी मुलाकात हुई। जिसे उससे कहा कि वह प्राइवेट बैंक का घर से संचालन करती है और उसके पास रुपए डबल करने की स्कीम है। झांसे में आकर प्रतिमा ने उसे 10 हजार रुपए दिए, जिसे डबल कर भारती से 20 हजार रुपए दे दिए। ऐसे में प्रतिमा और उसके पति का भारती पर विश्वास जम गया। इसके बाद लगातार वह उसे रुपए देती रही और करीब ढाई लाख रुपए दे दिए लेकिन आज तक डबल तो दूर मूल रकम तक वापस नहीं मिली। प्रतिमा जब भी भारती से रुपए की मांग करती है तो वह उसे वाट्सएप पर रुपए और गोल्ड की फोटो भेजकर कहती है कि बस आपको डबल रुपए मिलने के साथ गोल्ड भी मिलेगा।