Jabalpur Railway News: दो-दो ट्रिप चलेगी जबलपुर-श्रीमाता वैष्णौ देवी कटरा-जबलपुर अमरनाथ यात्रा स्पेशल ट्रेन

Jabalpur Railway News: Jabalpur-Shri Mata Vaishno Devi Katra-Jabalpur Amarnath Yatra special train will run two trips

Jabalpur Railway News: दो-दो  ट्रिप चलेगी जबलपुर-श्रीमाता वैष्णौ देवी कटरा-जबलपुर अमरनाथ यात्रा स्पेशल ट्रेन

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रेल प्रशासन ने अमरनाथ यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तथा अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01707/01708 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णौ देवी कटरा-जबलपुर के मध्य 02-02 ट्रिप अमरनाथ यात्रा स्पेशल ट्रेन स्पेशल फेयर पर चलाने का निर्णय लिया है।

यह गाड़ी पमरे के जबलपुर से प्रस्थान कर कटनी मुड़वारा, दमोह एवं सागर स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। रेलयात्री 25 जुलाई 2025 से किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इस ट्रेन की आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

गाड़ी संख्या 01707 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णौ देवी कटरा स्पेशल ट्रेन दिनांक 04.08.2025 एवं 11.08.2025 को प्रत्येक सोमवार को जबलपुर स्टेशन से प्रातः 05:25 बजे प्रस्थान कर कटनी मुड़वारा 06:45 बजे, दमोह 08:10 बजे, सागर 09:15 बजे पहुँचकर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए मंगलवार को सायं 18:00 बजे श्रीमाता वैष्णौ देवी कटरा स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01708 श्रीमाता वैष्णौ देवी कटरा-जबलपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 05.08.2025 एवं 12.08.2025 को प्रत्येक मंगलवार को श्रीमाता वैष्णौ देवी कटरा स्टेशन से रात 21:15 बजे प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टशनों से होते हुए तीसरे दिन सागर 03:30 बजे, दमोह 04:50 बजे,, कटनी मुड़वारा 07:15 बजे और गुरुवार को सुबह 09:35 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी।

इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 9 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर सहित कुल 24 कोच रहेंगे।

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी, ग्वालियर, मुरैना, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन, अलवर जंक्शन, रेवाड़ी जंक्शन, झज्जर, रोहतक जंक्शन, जाखल जंक्शन, धूरी जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट एवं जम्मू तवी स्टेशनों पर रुकेगी।