Jabalpur News: प्रेम प्रसंग के चलते मां-बेटी पर जानलेवा हमला, कथित प्रेमी की मौत
Jabalpur News: Deadly attack on mother and daughter due to love affair, alleged lover dies
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रांझी थानाक्षेत्र में एक युवक ने घर के अंदर घुसर पहले तो महिला और उसकी बेटी पर जानलेवा हमला किया, फिर खुद को भी चाकू मार लिए। घटना में तीनों गंभीर रुप से घायल हुए। जिसमें युवक की तो आज शुक्रवार की सुबह मौत हो गई जबकि मां-बेटी की स्थिति गंभीर बनी हुई हलेट जानकारी के मुताबिक वर्तमान में गोहलपुर में रहने वाले लोकेश सिंह राजपूत का कुछ वर्ष पूर्व एक लड़की से प्रेम संबंध था। उसी लड़की ने कुछ समय बाद थाने पहुंचकर उसके ऊपर रेप का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करा दी।
इसके बाद लोकेश जेल गया और फिर वापस आने के बाद उसकी और मां-बेटी की दोनों की अक्सर तू-तू-मैं-मैं होती रही। गुरुवार शाम लाकेश उनके घर गया, जहां पहले तो उसने युवती और उसकी मां पर हमला किया फिर खुद को भी चाकू से गोद लिया।ए तीनों घायलों को उपचार हेतु मेडिकल में भर्ती कराया, जहां लोकेश की मौत हो गई।
इधर,मृतक लोकेश के मामा समर सिंह का कहना है कि लोकेश ने किसी पर हमला नहीं किया था, बल्कि उन लोगों ने लोकेश को बुलाया फिर वहां विवाद होने के बाद मां-बेटी ने अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। समर ने बताया कि लड़की ने मामा ने बिना किसी को सूचना दिए लोकेश को अस्पताल में भर्ती करा दिया। जिससे साफ जाहिर होता है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।