Jabalpur News: स्टेशन चैकिंग में पकडा गया शातिर बदमाश, जीआरपी ने जप्त बोलेरो कार

Jabalpur News: A cunning criminal was caught during station checking, GRP seized a Bolero car

Jabalpur News: स्टेशन चैकिंग में पकडा गया शातिर बदमाश, जीआरपी ने जप्त बोलेरो कार

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। रेलवे स्टेशन पर अपराधियों की धरपकड हेतु विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य मे आरोपी विलास गुप्ता पिता रामबाबू गुप्ता उम्र 28 वर्ष को रेलवे स्टेशन मे चैकिंग के दौरान पकडा गया। जिससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपी ने रेलवे स्टेशन जबलपुर में चोरी करने के लिये आना बताया।

जिससे पूछताछ कर तलाशी लेने पर तीन नग मोबाईल विभिन्न कम्पनियों के, नगदी 4000 रूपये, एक फोर व्हीलर महिन्द्रा बोलेरो कार गाडी न. MP19CB8683 चाबी सहित कीमती 10,01,000 रूपये कुल कीमती 10,64,000 रूपये का मशरूका जप्त किया गया।

पूछताछ करने पर आरोपी ने रेलवे स्टेशन से चोरी कर बेचने के लिये अपने पास रखे होना बताया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 790/25 धारा 317 (2), 317 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया आरोपी का पूर्व अपराधिक रिकार्ड होने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

जिससे अन्य चोरी के मामलो मे पूछताछ की जा रही है। इस सराहनीय कार्यवाही में जीआरपी थाना जबलपुर से SHO संजीवनी राजपूत, प्रधान आरक्षक सत्येंद्र सिंह, संतोष कुशवाहा, आरक्षक रविकांत, परशुराम, गोपाल, संजीत एवं आरपीएफ पोस्ट जबलपुर के आर. सूर्यनाथ यादव एवं आर. हरिकेश दुबे का विशेष योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक रेल पुलिस जबलपुर के द्वारा उचित ईनाम देने की घोषणा की गई।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/7TKruUL56xs