Jabalpur News: 5 हजार का ईनामी शातिर बदमाश सौरभ 1 पिस्टल के साथ गिरफ्तार

Jabalpur News: Saurabh, a vicious criminal with a reward of 5 thousand rupees, arrested with 1 pistol

Jabalpur News: 5 हजार का ईनामी शातिर बदमाश सौरभ 1 पिस्टल के साथ गिरफ्तार

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। रांझी पुलिस ने हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार ईनामी आरोपी को 1 पिस्टल एवं 1 कारतूस सहित दबोच लिया है।पकडा गया आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है। जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास अवैध वसूली, मारपीट, आर्म्स के 1 दर्जन से अधिक अपराध पजीबद्ध है।

थाना प्रभारी रांझी उमेश गोल्हानी ने बताया कि 16 सितंबर को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक गुलाबी टीशर्ट काला लोवर पहने हुए देशी पिस्टल रखे इंद्रा आवास निमार्णाधीन बिल्डिंग के नीचे खडा है। सूचना पर मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी।

जहां मुखबिर के बताए हुलिए का युवक खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम सौरभ सिंह ठाकुर उम्र 24 वर्ष निवास सुभाष नगर झण्डा चौक बतया जो तलाश लेने पर कमर में एक देशी पिस्टल खोंसे मिला चैक करने पर जिसकी मैग्जीन में 1 कारतूस होना पाया गया आरोपी के कब्जे से 1 पिस्टल एवं 1 कारतूस जप्त करते हुए।

आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त पिस्टल कारतूस कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है। आरोपी सौरभ थाना रांझी के अपराध क्रमांक 460/25 धारा 109, 232(1), 296, 3(5) बीएनएस में फरार था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा 5 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया था। आरोपी को थाना रांझी के अपराध क्रमांक 460/25 धारा 109, 232(1), 296, 3(5) बीएनएस के प्रकरण में भी विधिवित गिरफ्तार किया गया है।

उल्लेखनीय भूमिका - फरार ईनामी आरोपी को अवैध शस्त्र के साथ रंगे हाथ पकडने में प्रधान आरक्षक पुरूषोत्तम अहिरवार, चंद्रभान, आरक्षक मनीष, अभिषेक की सराहनीय भूमिका रही।