Jabalpur News: युवक पर जानलेवा हमला करने वाला पिन्टू को पुलिस ने दबोचा

Jabalpur News: युवक पर जानलेवा हमला करने वाला पिन्टू को पुलिस ने दबोचा

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। लार्डगंज थाना अंतर्गत लोहिया पुल के पास एक युवक पर किए गए जानलेवा हमले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, 16 सितंबर को थाना लार्डगंज को मैट्रो अस्पताल से सूचना मिली थी कि कृष्णा शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी निवासी अमखेरा कुदवारी गोहलपुर को गोलबाजार के पास चाकू लगने से घायल होने से हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।

सूचना पर मेट्रो प्राईम मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल पहुंची। पुलिस को कृष्णा शर्मा ने बताया कि वह फ्लेक्स बोर्ड बनाने का काम करता है। 16 सितंबर को एसएस एडवरटाईजमेन्ट गोल बाजार से अपनी स्कूटी क्रमांक एमपी-20-एमजेड-0507 से अपने घर के लिए वापस जा रहा था। शाम 7.30 बजे जैसे ही लोहिया पुल के पास लालमानी ट्रेडर्स के पीछे तरफ पहुंचा।

तभी पिन्टू गोटिया नाम का एक लडका जिसे वह पहचानता है। उसकी गाडी के सामने आ कर जबरन रोक लिया और गालीगलौज करने लगा। उसने गाली देने से मना किया तो जान से मारने की नियत से अपने पास रखे चाकू को निकाल कर सीने में मारा। वह अपनी स्कूटी सहित नीचे गिर पडा। फिर पिन्टू ने पीठ में भी चाकू मारा।

वह चिल्लाया तो थोडी दूर खड़े मनोज विश्वकर्मा और साहिल खान दौड़ कर आए तब पिन्टू उसकी गाडी लेकर वहां से भाग गया। रिपोर्ट पर धारा 296, 126(2),109 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी पिंटू उर्फ अखिलेश गोटियां उम्र 34 वर्ष निवासी बीएसएनएल कालोनी घमापुर को अभिरक्षा में लेकर एक्टीवा एमपी-20-एमजेड-0507 एवं घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त करते हुए प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को सरगर्मी से तलाश करते हुये पकडने में उप निरीक्षक राहुल बघेल, सहायक उप निरीक्षक मनोज गोस्वामी, राजेश वर्मा, आरक्षक पकंज, शुभम, राजेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।