Jabalpur News: सुरक्षा संस्थान के लिए बड़ी खबर, MCM से टेक्निकल चार्जमैन पदोन्नति का रास्ता साफ

Jabalpur News: सुरक्षा संस्थान के लिए बड़ी खबर, MCM से टेक्निकल चार्जमैन पदोन्नति का रास्ता साफ

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। आयुध निर्माणी कर्मचारियों को दिल्ली उच्च न्यायालय से बड़ी राहत मिली गैरतलब है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने W.P.(C) 9800/2020 व अन्य याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए टेक्निकल चार्जमैन पदोन्नति मामले में बड़ा फैसला दिया है।

ज्ञात हो कि मुरादनगर आयुध निर्माणी के कुछ कर्मचारियों ने हाई स्किल से चार्जमैन पदोन्नति के साथ MCM से चार्जमैन पदोन्नति पर आपत्ति जताते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। 3 फरवरी 2023 को अदालत ने अंतरिम आदेश पारित कर टेक्निकल चार्जमैन की पदोन्नति प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी।

इसके चलते देशभर की आयुध निर्माणियों में पदोन्नति प्रक्रिया ठप हो गई थी।सुनवाई में नए SRO को मंजूरी मिल गई जिसमें DoO & CS द्वारा 13 जून 2024 को संशोधित SRO (Statutory Rules & Orders) प्रस्तुत किया गया।

सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद माननीय न्यायमूर्ति नविन चावला एवं न्यायमूर्ति मधु जैन की खंडपीठ ने 3 सितंबर 2025 को आदेश पारित कर रोक हटाते हुए नए SRO को मंजूरी दे दी। अदालत ने माना कि संशोधित SRO न्यायसंगत है तथा पदोन्नति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में अब कोई बाधा नहीं है।

इस फैसले से अब देशभर की सभी आयुध निर्माणियों में MCM से टेक्निकल चार्जमैन पदोन्नति का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। कर्मचारी यूनियनों ने इस संबंध में लगातार कोलकाता जाकर महानिदेशक से अनुरोध किया और पत्र लिखकर प्रत्यक्ष रूप से सुझाव दिया।

जिस DDG (C&S), कोलकाता द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए SRO बदला और यह तय हुआ कि MCM से चार्ज मैन बनने के लिए एक साल का रेसीडेंसी पिरीयड मान्य होगा। और यही कारण है कि उच्च न्यायालय दिल्ली में SRO जमा करने पर वादी एवं रिस्पोंडेंट में सुलह हुई।

यूनियन के आनन शर्मा, राकेश रंजन, अनिल गुप्ता, अखिलेश पटेल, राकेश शर्मा, हृदेश यादव, अनुपम भौमिक, महेंद्र रजक,धर्मेंद्र रजक, जीजो मुकेश विनोदिया, संतोष सिंह, दुर्गेश सोनी, प्रकाश गोंड, अजीत यादव, मुकेश कुमार, उदय जैसवाल,अर्नब दास गुप्ता, पुष्पेंद्र सिंह,सुकेश दुबे, जीसीएफ से विनय गुप्ता, रोहित यादव, उत्तम विश्वास, अमित चंदेल, वीकल्स फैक्ट्री से अमरीश सिंह, असीम दुबे, रामभुवन पटेल, जीआईएफ से राकेश दुबे ने कर्मचारी एकता की जीत कहा है।