Jabalpur News: मल्होत्रा कपाउंड में बॉउड्री वॉल को लेकर विवाद, आर्मी की आपत्ति के बाद कोर्ट के आदेश पर पड़ताल करने पहुंचे कमिश्नर

Jabalpur News: Dispute over boundary wall in Malhotra Compound, after Army's objection, commissioner arrived to investigate on court's order

Jabalpur News: मल्होत्रा कपाउंड में बॉउड्री वॉल को लेकर विवाद, आर्मी की आपत्ति के बाद कोर्ट के आदेश पर पड़ताल करने पहुंचे कमिश्नर
Jabalpur News: मल्होत्रा कपाउंड में बॉउड्री वॉल को लेकर विवाद, आर्मी की आपत्ति के बाद कोर्ट के आदेश पर पड़ताल करने पहुंचे कमिश्नर

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। कैंटोनमेंट के यादगार चौक के समीप स्थित मल्होत्रा कंपाउंड में बॉउड्री वॉल निर्माण को लेकर सेना की आपत्ति के बाद आज एमपी हाईकोर्ट के आदेश पर नियुक्त किए गए कमिश्नर वस्तु स्थिति की पड़ताल मौके पर पहुंचे। इस दौरान कैंट बोर्ड,डीईओ और सैन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

जानकारी के मुताबिक बंगला नंबर दो मल्होत्रा कंपाउंड में चल रहे चार दीवारी निर्माण को लेकर आर्मी को आपत्ति थी। जिसके बाद मामला एमपी हाईकोर्ट जा पहुंचा था। कोर्ट ने सुनवाई के उपरांत 5 मार्च को अधिवक्त सौरभ सोनी को कमिश्नर नियुक्त करते हुए मौके पर जाकर वस्तुति का अवलोकन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे।

जिसके तहत आज सुबह कोर्ट से नियुक्त किए कमिश्नर सौरभ सोनी मौके पर पहुंचे। इस दौरान कैंट बोर्ड के इंजीनियर अनुराग आचार्य,डीईओ से रवि कुमार व सैन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान मल्होत्रा कंपाउंड के लीज होल्डर डॉ. राहुल मल्होत्रा ने बताया कि बाउंड्री वॉल का निर्माण पूर्व में निधार्रित स्थान पर ही किया जा रहा है। चुंकि पूर्व में स्वीकृत नक्शे में बॉउंड्री वॉल भी है, लिहाजा जिस जगह दीवार टूट गई है सिर्फ उसी जगह मरम्मत करायी जा रही है।