Jabalpur News: गुमशुदा रांझी के युवा व्यवसाई की नहर में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी
Jabalpur News: The body of a missing young businessman from Ranjhi was found in the canal, police started investigating

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। 24 अगस्त को गुमशुदा हुए रांझी बड़ा पत्थर निवासी युवा व्यवसाई नितेश विश्वकर्मा की लाश बरगी चौकी अंतर्गत सगड़ा में मिली है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। प्रथम दृष्टया मामला कुछ संदिग्ध नजर आ रहा है, क्योंकि जिस रिसोर्ट के समीप मृतक की कार मिली थी, उसके आसपास खून देखा गया है।
जानकारी के मुताबिक रांझी बड़ा पत्थर निवासी 26 वर्षीय नितेश विश्वकर्मा 24 अगस्त की रात को अपनी इनोवा कार एमपी 20 सीजी 7482 से घर से निकला था। लेकिन देर-रात तक घर नहीं लौटा। जिसके बाद जब वह नहीं लौटा तो 25 अगस्त को परिजनों ने रांझी थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई।
इधर, 25 अगस्त की सुबह बरगी नगर पुलिस चौकी को सूचना मिली कि एक कार नहर के किनारे खड़ी है और आसपास खून भी पड़ा हुआ है। चौकी प्रभारी एसआई सरिता पटेल जब मौके पर पहुंचीं और जांच की तो पता चला कि कार अनलॉक थी। कार के नंबर से पुलिस को पता चला कि यह रांझी निवासी युवक की कार है।
जिसके बाद परिजन तक पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी दी। वहीं नहर में सर्चिंग शुरू की गई। 26 अगस्त की सुबह पुलिस को नहर में शव मिला। शिनाख्ती पर पता चला कि यह शव गुमशुदा नितेश विश्वकर्मा का है। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
प्रथमदृष्टया लग रहा है कि हो सकता है, नितेश का किसी से विवाद हुआ है, क्योंकि नहर के आसपास पुलिस को ब्लड मिला है।अशंका जताई जा रही है कि नितेश का किसी से विवाद हुआ होगा, जिसके बाद उसे मारकर नहर में फेंक दिया। हालांकि की पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई। '