Jabalpur News: NSUI के कार्यकर्ता ज्ञापन देने पहुंचे आरडीयू, कुलगुरु विश्वविद्यालय से हो गए गायब

Jabalpur News: NSUI के कार्यकर्ता ज्ञापन देने पहुंचे आरडीयू, कुलगुरु विश्वविद्यालय से हो गए गायब

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। NSUI के जिला उपाध्यक्ष अनुज यादव एवं RDVV अध्यक्ष हर्ष सिंह के नेतृत्व में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में कुलगुरु को ज्ञापन सौंपकर उनको नीद से जगाने के लिए पहुंचे। लेकिन उनके पहुंचने के पहले ही कुल गुरु गायब हो गए।

दरअसल,एन एस यू आइ कार्यकर्ता 5 सितंबर को दुर्गावती विश्वविद्यालय कैँपस में रिश्वत लेते पकड़े गए कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र कुशवाहा के मामले में कुल गुरु से मिलने पहुंचे थे।उनका कहना था कि पूर्व में भी राजेन्द्र कुशवाहा को दो बार इन्हीं कारणों से सस्पेन्ड किया जा चुका है। लेकिन वह अपनी अवैध कार्यों की पुनरावृत्ति लगातार बिना किसी डर के विश्वविद्यालय में करता आ रहा है। राजेन्द्र कुशवाहा जिसे लोकायुक्त के द्वारा पकड़े जाने के बाद विश्वविद्यालय के द्वारा सस्पेन्ड किया गया है वह अभी भी विश्वविद्यालय परिसर एवं परिक्षा विभाग में घुमता फिरता रहता है।

उसका प्रवेश तत्काल प्रभाव से वर्जित किया जायें।मई 2024 में कर्मचारी संघ जिसका संरक्षक कुलपति होते है। उस 17 सदस्यों की कमेटी में 9 लोगों ने कार्यकारिणी से त्याग पत्र दिया था जिसके पीछे की वजह व्यक्तिगत स्वार्थ एवं व्यक्तिगत विद्वेष की भावना बताई गई थी जिसके बाद भी कुलपति के द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही एवं जाँच कर्मचारी संघ के बचे हुए पदाधिकारी एवं सदस्यों पर नहीं की गई। जो कुलपति के ऐसे भ्रष्ट लोगों को संरक्षण देना मालूम पड़ता हैं। 

लेकिन कुलपति महोदय NSUI के विश्वविद्यालय पहुंचने से पहले ही जवाब न दे पाने के डर से वहा से गायब हो गए, यही नहीं लगातार फोन लगाने के बाद भी कुलपति विश्वविद्यालय नही आए।  जिसके बाद NSUI के द्वारा कुलपति के कार्यालय के बाहर ज्ञापन चस्पा कर दिया और विश्वविद्यालय को हिदायत दी है की अगर कुलपति महोदय हमारी बाते नही सुनेंगे और और उचित कार्यवाही नही करेंगे तो NSUI लगातार उग्र प्रदर्शन करती रहेंगी और कुलपती के खिलाफ अनिश्चित काल के लिए धरना प्रदर्शन करेंगी।इस दौरान अमित मिश्रा,मोहम्मद अली,नीलेश महर,अब्दुल आमिर,राहुल यादव,अदनान अंसारी,अर्पित सोनकर,वाज़िद क़ादरी,अपूर्व केशरवानी,सैफ़ मंसूरी,शिवम् गिरी,शहनवाज़ अंसारी,पुष्पेंद्र गौतम,आदित्य सिंह,सैफ़ अली,अनिल मिश्रा,प्रभात मिश्रा,राहुल पटेल,कृष,आसिफ़ ख़ान,साहिल रजक,मोहित शुक्ला एवं सैकड़ो छात्र उपस्थित रहे उपस्थित रहे।