Jabalpur News: रात होते ही घरो पर पत्थर बरसाने लगते हैं बदमाश, रांझी थाने पहुंचे पीड़ित परिवार
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रांझी के मनमोहन नगर में रहने वाले कई परिवारों का पिछले कुछ माह से जीना दूभर हो गया है। रात होते ही कुछ असामजिक तत्व उनके घरों में पत्थर बरसाना शुरु कर देते हैं। जिससे वहां रहने वाले दर्जनों परिवार बेहद परेशान और दहशत में हैं। पीड़ित लोगों ने रांझी थाने पहुंचकर अपनी व्यथा भी सुनाई है।
थाने पहुंचकर मिलन साकेत, दशरथ अहिरवार, मुकेश चौधरी और अजय चौधरी ने बताया कि वे उन लोगों के घर पहाड़ी से लगभग सटे हुए हैं। जहां पिछले एक माह से रात के 9 बजे के बाद अचानक से बड़े-बड़े पत्थर आना शुरु हो जाते हैं। कई मर्तबा क्षेत्रीय लोगों ने पीछे तरफ जाकर देखा लेकिन यह पता नहीं चल सका कि पत्थरबाजी कौन करता है।
उन्होंने बताया कि शाम होने के बाद घर से बाहर आंगन में निकलने में तक डर लगता है। आलम यह है कि महिलाओं और बच्चे तो शाम होने के बाद पिछले एक माह से घर से बाहर हीं नहीं निकले। उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे समय बीत रहा है वैसे-वैसे पत्थरों का साइज बढ़ता जा रहा है, ऐसे में किसी दिन ऐसा भी हो सकता है कि घरों के खप्पर भी फूट जाएं। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द पत्थरबाजों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने भी उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है।