आर्य समय संवाददाता जबलपुर। नगर निगम जल विभाग के प्रमुख एवं कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि राँझी जलशोधन संयंत्र में जलापूर्ति परियट जलाशय से की जाती है। परियट जलाशय के समीप नारायण धाम चेम्बर के पास ग्राम बीननेर में परियट की मेन राईजिंग लाईन में लीकेज हो गया हे, जिसका सुधार कार्य किया जाना आवश्यक है।
सुधार कार्य के कारण 26 अक्टूबर को रॉंझी जलशोधन संयंत्र से की जाने वाली सायंकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। प्रभावित होने वाले क्षेत्र जिनमें अधारताल, संजय नगर, शोभापुर, कुलीहिल, रॉंझी, रावण पार्क, बजरंग नगर, रॉंझी मरघटाई, आदि उच्चस्तरीय टंकियॉं शामिल है। जिन क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं हो पाऐगी उन क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से नागरिकों को जलापूर्ति कराई जाएगी। उक्त आवश्यक कार्य के संपादन के चलते क्षेत्रीय लोगों को होने वाली असुविधा के लिए महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, एम.आई.सी. सदस्य एवं जल प्रभारी दामोदर सोनी, एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने खेद व्यक्त किया है।