Jabalpur News: भेड़ाघाट में होटल के कमरे में नग्न बेहोशी की हालत में मिला लापता युवक, अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। कार लेकर घर से निकला युवक होटल तक्ष के कमरा नंबर 102 में बेहोशी की हालत में मिला। तलाश में जुटे रिश्तेदार युवक को तत्काल नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरोें ने जांच करते हुए युवक को मृत घोषित कर दिया। संदिग्ध मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची भेड़ाघाट पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामले की हर एंगल से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। भेड़ाघाट पुलिस ने बताया कि सौरभ अवस्थी निवासी कचनार बरसाना ने सूचना दी कि वह रेलवे विभाग में नौकरी करते हैं।
मंगलवार-बुधवार की दरम्यिानी रात करीब 1: 40 बजे ससुर हरिवंश कुमार कन्हौआ निवासी भोपाल ने मोबाइल पर बताया कि उनका बेटा आकाश कन्हौआ दोपहर से लापता है, जिसकी लोकेशन जबलपुर शहपुरा के बीच आ रही है तो वह अपने साथी प्रशांत पटेल एवं छोटे भाई गौरव अवस्थी को लेकर तलाशते हुए तक्ष होटल रात लगभग 3 बजे पहुंचा जहां उसके साले आकाश की गाड़ी क्रमांक एमपी 09 डब्ल्युएल 2512 खड़ी थी।
पूछताछ में पता चला की आकाश कन्हौआ कमरा नम्बर 102 में रूके हैं, होटल के कर्मचारियों से कमरा नम्बर 102 खुलवाकर देखा उसका साला आकाश कन्हौआ 31 वर्ष निवासी कृष्णा एनक्लेव भोपाल, बेड पर शरीर पर बिना कपड़े के लेटा था। आकाश को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।