Jabalpur News: देर रात फायरिंग, बम भी चले... सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
Jabalpur News: Firing in Dr. Barat Road, bombs were also thrown... Incident was captured in CCTV

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। देर रात ओमती थाना अंतर्गत मोटरसाइकिल सवार युवकों ने जमकर फायरिंग की, वहीं बम भी चलाए। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है। वहीं घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें युवक गोली चलाते व बम फेंकते हुए नजर आ रहे हैं।
एएसपी सुर्यकांत शर्मा ने बताया कि सोनू सोनकर नामक व्यक्ति ने ओमती पुलिस थाना पहुंच कर बताया था कि देर होटल बिग विंग के समीप दो मोटरसाइकिल पर चार युवक आए और उसे जान से मारने की नीयत से पहले गोलियां चलाई फिर बम फेंकते हुए मोटे फरार हो गए। पुलिस ने सोनू सोनकर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।
देखिए सीसीटीवी फुटेज-
https://www.instagram.com/reel/DIJK704BIQ5/?igsh=MXBxOHVvenZsYzNudA==