Jabalpur News: दीपावली एवं छठ पर्व पर जबलपुर होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन
हिन्दुओं का प्रमुख त्यौहार दीपावली एवं छठ पूजा पर्व को लेकर ट्रेनों में होने वाली जबरदस्त भीड़ से यात्रियों को राहत दिलाने के लिए रेलवे ने अभी से तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं।

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। हिन्दुओं का प्रमुख त्यौहार दीपावली एवं छठ पूजा पर्व को लेकर ट्रेनों में होने वाली जबरदस्त भीड़ से यात्रियों को राहत दिलाने के लिए रेलवे ने अभी से तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। एलटीटी से बनारस,दानापुर समस्तीपुर एवं प्रयागराज के लिए चलाई जाने वाली ट्रेनों को वाया जबलपुर से होकर चलाने का टाइम टेबल तैयार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एलटीटी मुम्बई-बनारस के बीच 4 ट्रिप के लिए चलाई जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन मुम्बई से प्रारंभ होकर कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल,खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर व सतना होकर मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी के रास्ते वाराणसी पहुंचेगी। ट्रेन में 6 वातानुकूलित थ्री टायर, 10 शयनयान श्रेणी, 3 द्वितीय श्रेणी जिसमें 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार सहित 20 एलएचबी कोच होंगे।
इसी तरह से एलटीटी से दानापुर द्वि साप्ताहिक विशेष ट्रेन 8 ट्रिप के लिए 26 अक्टूबर से चलाई जाएगी। यह ट्रेन 26 अक्टूबर,28 अक्टूबर,2 नवम्बर व 4 नवम्बर को प्रत्येक सोमवार और शनिवार को 12:15 बजे एलटीटी मुम्बई से प्रस्थान करेगी व अगले दिन17:00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन क्रमांक 01010 द्वि-साप्ताहिक विशेष सेवा 27 अक्टूबर, 29 अक्टूबर, 3 नवम्बर और 5 नवम्बर को प्रत्येक मंगलवार और रविवार को 18:15 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 23:55 बजे एलटीटी मुम्बई पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मै