Jabalpur News: रांझी से शादी के गया परिवार, चोरों ने पार कर दिए जेवरात

Jabalpur News: The family went to marry Ranjhi, thieves stole the jewellery.

Jabalpur News: रांझी से शादी के गया परिवार, चोरों ने पार कर दिए जेवरात

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रांझी थानाक्षेत्र में चोरों ने एक सूने घर में चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने घर को अच्छी तरह खंगालते हुए घर से नगदी सहित जेवरात पार कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाते हुए चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि पनेहरा पेट्रोल पंप के पास रहने वालीं 67 वर्षीय रामकली पटैल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे अपने पूरे परिवार के साथ आमाखोह नातिन की शादी में शामिल होने गई थीं। वहां से जब वापस लौटीं तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। परिजन अंदर घुसे तो पूरा घर फैला हुआ था और अलमारी में रखी दो अंगूठी, मंगलसूत्री, बाले, झुमके, चेन सहित अन्य कीमती सामान गायब था। जिसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराते हुए चोरों को खोजने की गुहार लगाई है। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ में जुटी है।