Jabalpur News: आखिर हटाना पड़ी शराब दुकान, पब्लिक के विरोध लाया रंग... मोहनिया रांझी का मामला
Jabalpur News: Finally the liquor shop had to be removed, public protest bore fruit... case of Mohania Ranjhi

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। पब्लिक के तगड़े विरोध के चलते अंतत: मोहनिया रांझी गांधी चौक के पास से शराब दुकान हटा दी गई है। दरअसल, क्षेत्रीय महिलाएं, स्कूल प्रबंधन से लेकर विधायक, पार्षद तक एक स्वर में दुकान बस्ती से बाहर किए जाने की मांग कर रहे थे। इसके चलते प्रशासन के दबाव में ठेकेदार द्वारा दुकान बस्ती से हटा कर पास ही पहाड़ी में शिफ्ट कर दी गई है।
उधर, आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रत्येक शराब दुकान का परिक्षेत्र निर्धारित होता है, अपने निर्धारित परिक्षेत्र में ठेकेदार को जहां सुविधा मिलती है वो वहां दुकान शिफ्ट कर सकता है। वर्तमान में जहां दुकान थी वहां पब्लिक का विरोध कर रही थी, उनका कहना था कि बस्ती के भीतर शराब दुकान खुल जाने के कारण आए दिन महिलाओं से छेड़छाड़ होती है।
वहीं पास में ही मदर टेरसा स्कूल की शिक्षिकाओं और बच्चों ने भी शिकायत की थी। जिला आबकारी कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय तक रोजाना ही ज्ञापन पहुंच रहे थे। यहां जिस भूमि पर अब तक दुकान संचालित थी उस भूमि पर भी विवाद बताया जा रहा था।