Jabalpur News:मंत्री शाह पर कार्यवाही की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ता मिले डिप्टी सीएम से
Jabalpur News: NSUI workers met Deputy CM demanding action against Minister Shah

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। मध्यप्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री विजय शाह द्वारा देश को गर्वित करने वाली भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई अशोभनीय तथा आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ता आज उप-मुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा से मिले।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर मंत्री विजय शाह का इस्तीफा लेकर नियमानुसार देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर मंत्री देवड़ा ने आश्वासन दिया कि शीर्ष नेतृत्व इस मामले पर जल्द निर्णय लेगा।
छात्र नेता अनुराग शुक्ला व शफी खान ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी,जो भारतीय सेना की शान हैं, जिनकी बहादुरी पर देश को गर्व है। उनके लिए की गई अपमानजनक टिप्पणी न केवल महिला शक्ति का अपमान है, बल्कि भारतीय सेना के सम्मान पर भी कुठाराघात है।
एक जनप्रतिनिधि,विशेषकर एक वरिष्ठ मंत्री से इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं की जा सकती है। इसलिए मुख्यमंत्री को अपने मंत्रिमंडल से शीघ्र उनका इस्तीफा लेकर नियमानुसार देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर भारतीय सेना से माफी मांगनी चाहिए। इस दौरान अदनान अंसारी,प्रतीक गौतम, सक्षम यादव, एजाज अंसारी, युग ठाकुर,अंकित कोरी सहित अन्य मौजूद थे।