Jabalpur News: मंगलायतन विश्वविद्यालय में गणेश प्रतिमा पूजन
मंगलायतन विश्वविद्यालय रिछाई, शारदा नगर के अकादमिक परिसर में गणेश प्रतिमा के पूजन एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित किया गया।

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। मंगलायतन विश्वविद्यालय रिछाई, शारदा नगर के अकादमिक परिसर में गणेश प्रतिमा के पूजन एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित किया गया। इस भव्य अवसर पर मुख्य पंडित पं. आशीष शुक्ला , सरपंच रिछाई ग्राम पंचायत, विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर के.आर.एस. साम्बासिबा राव, उपकुलपति प्रोफेसर विनीता कौर सलूजा, रजिस्टार डॉक्टर बी.एस. नाग किशोर, प्रशासनिक निर्देशक डॉक्टर आशुतोष सक्सैना, और सभी प्राध्यापकगण एवं शिक्षकगण की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रो. एस.पी. तिवारी, प्रो. आशीष मिश्रा, प्रो. मनोज झारिया, प्रो. नीरज राय, प्रो. दिनेश मिश्रा, प्रो. विकास पाण्डेय, प्रो. राजेश शुकला, डॉ. स्वाती सक्सेना, वरिष्ठ प्रबंधक विपणन एवं जनसंपर्क अधिकारी रुपल ज्योतिषी, प्रबंधक-प्रवेश श्री वेद प्रकाश चौबे, डॉ. भावना शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रकाश मिश्रा, सह-सामान्यबक शिवांगी शर्मा चौहान, डॉ. आराधना सिंह, डॉ. प्रियंका मिश्रा, डॉ. जागृती उपाध्याय, डॉ. अंकित तिवारी, डॉ. सुनील कुमार यादव, अवनीश राजपूत और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी सक्रिय भागीदारी दिखायी। दिव्यान्श परिहार, पियूष साहू, ओम रोणके, विवेक लोधी, मयंक उइके, हेमन्त, यश सिंह राजपूत, वैशनवी, कुमार कौस्तुभ मणि, रिया, वर्षा, रूद्राक्ष प्रताप सिंह, नितिन पारोजी, देव यादव, आदित्य गौर, प्रशान्त साहू, नन्दकिशोर यादव, आध्या शर्मा, रक्षित, जनमयजय, अर्पिता, उदिता, नव्या जैन, आकाश, आयुष, अभिनेष पटेल, शिवांश साहू, करन कुमार, आदित्य मिश्रा, अभिषेक, अंजलि, रितेश, शेखर और अन्य ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी ने मिलकर गणेश जी की पूजा अर्चना की और प्रसाद वितरण के अवसर को सफल बनाया।