Jabalpur News: नर्मदा प्राकट्योत्सव पर्व पर ग्वारीघाट की यातायात प्लान

Jabalpur News: नर्मदा प्राकट्योत्सव पर्व पर ग्वारीघाट की यातायात प्लान

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष 25 जनवरी को नर्मदा प्राकट्योत्सव पर्व पर अत्याधिक संख्या मे श्रद्धालुगण ग्वारीघाट/तिलवाराघाट/भेड़ाघाट मॉ नर्मदा के पूजन अर्चन एवं स्नान आदि के लिये आवेंगे।

इस अवसर पर यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी -

डायवर्सन व्यवस्था -  मेट्रो बस एवं सभी प्रकार के भारी वाहन/लोडिंग वाहन आदि रामपुर चौक तक ही जा सकेंगे, इसके आगे कोई भी बसें/टाटा 407 आदि वाहन नहीं जा सकेगें। ऽ सभी प्रकार के वाहन तिलहरी मोड़ से ग्वारीघाट की ओर नहीं जा सकेंगे।

ग्वारीघाट पहुच मार्ग - सभी प्रकार के दो पहिया/चार पहिया वाहन रामपुर चौक से बिगबजार ,सुखसागर वैली से होते हुये जायेंगे जो अवधपुरी मोड से बायें डायवर्ट होकर अवधपुरी कालोनी होते हुए आयुर्वेदिक संस्थान पार्किग परिसर (दषहरा मैदान) गेट नम्बर 01 से प्रवेष करेगें एवं दषहरा मैदान में ही पार्क होगें। ऽ मण्डला रोड,बिलहरी तिलहरी की ओर से आने वाले समस्त वाहन पेंटीनाका बंदरिया तिराहा,रामपुर चौक होते हुये ग्वारीघाट जा सकेगें।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://www.instagram.com/reel/DT5rv2EgW41/?igsh=a203NXBxYXNtNHBr

शग्वारीघाट से वापसी मार्ग- सभी प्रकार के वाहन दषहरा मैदान से ,आयुर्वेदिक संस्थान मेन गेट से होते हुये, गीताधाम, मरघटाई मोड, भिटौली कुण्ड, कालीधाम, छिवला गा्राम, तिलहरी ग्राम, जेडाक्स कॉलेज होते हुये तिलहरी क्रासिंग, बिलहरी, पेन्टीनाका पहुचेगें।

 समस्त सवारी आटो/आपे ई-रिक्षा सवारियों को लेकर अवधपुरी मोड़ से बांये डायवर्ट होकर दषहरा मैदान में पार्क होंगे पार्किंग पष्चात आयुर्वेदिक संस्थान मेन गेट से होते हुए गाीताधाम भटौली तिलहरी ग्राम, जेडाक्स कॉलेज होते हुये शहर की ओर जा सकेंगे। 

 प्रतिबंधित मार्ग  दिनांक 25.01.26 को आम जनता तथा श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा की दृष्टि से रामलला मंदिर से झण्डा चौक, साकेतधाम, वर्मन मोहल्ला, जिलहरी मोड, आयुर्वेदिक संस्थान के सामने तथा ग्वारीघाट के आसपास वाले सभी गलियो को नो व्हीकल जोन बनाया जावेगा। अतः उन क्षेत्रों के संभ्रात नागरिकों से विनम्र अपील है कि आम जनता के हित के लिये एवं स्वयं की असुविधा से बचने के लिए स्वयं के प्रायवेट दो पहिया/चार पहिया वाहनों को उक्त मार्ग पर न निकाले, और न ही वाहनांे को आम रोड पर खड़ा करें।

 गोराबाजार, बिलहरी, तिलहरी, अथवा बरेला की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन तिलहरी मोड से भिटौली होकर ग्वारीघाट वाले रास्ते से नहीं आ सकेंगे (पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें )। 

 दशहरा मैदान से किसी भी प्रकार का वाहन वापस अवधपुरी मोड़ की ओर नहीं जाएगा एवं न ही रास्ते पर किसी प्रकार के वाहन पार्क होगे। पार्किंग व्यवस्था - वाहनों की पार्किग निम्न स्थलों पर की जा सकेगी। पार्किग पी 1- आयुर्वेदिक संस्थान स्थित दषहरा मैदान पार्किग पी 2- गीताधाम के सामने मैदान मे

नोट:- सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वाहन आम रोड पर खड़ा न करें अपने वाहन पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें। निःशुल्क ई रिक्षा की सुविधा केवल वृद्ध एवं निःषक्त जनों हेतु की गई है जिसका उपयोग पार्किंग स्थल से घाट तक के लिए किया जाएगा।

नर्मदा प्राकट्योत्सव पर्व दिनांक 25.01.2026 भेड़ाघाट की यातायात व्यवस्था - (ट्रेफिक प्लान)

डायवर्सन व्यवस्थाः- सगडा बायपास की ओर से जाने वाले वाहन-मेट्रो बसों के अलावा सभी प्रकार के भारी वाहन/लोडिंग वाहन चौकीताल वायपास से भेड़ाघाट मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगें।

ऽ सगड़ा वायपास की ओर से आनी वाली मेट्रो बसें एवं सवारी आटो/आपे चौकीताल से लम्हेटाघाट होकर भेडाघाट हाईस्कूल भड़पुरा तिराहा तक ही जा सकेंगें।

ऽ भेडाघाट चौराहे की ओर से जाने वाले वाहन- मेट्रो बसों के अलावा सभी प्रकार के भारी वाहन/लोडिंग वाहन सरस्वतीघाट मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगें।

ऽ भेडाघाट चौराहे की ओर से आनी वाली सभी मेट्रो बसों एवं सवारी आटो/आपे भेड़ाघाट जनपद पंचायत मैदान तक ही जा सकेगें।

 .पार्किंग व्यवस्थाः-दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग स्थल- ।. भेड़ाघाट चौराहे से आने वाले वाहनो हेतु - ऽ समस्त बड़े वाहनों हेतु - भेड़ाघाट पुलिस लाईन पार्किग मैदान ऽ दो पहिया/हल्के चार पहिया वाहन हेतु - हरे कृष्ण आश्रम के सामने, जनपद पंचायत भेड़ाघाट पार्किग ऽ दो पहिया/हल्के चार पहिया वाहन हेतु - हेलीपेड मैदान ठ. चौकीताल बाईपास तरफ से आने वाले वाहन लम्हेटा तिराहा होकर भड़पुरा पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे। 

नोटः- भेड़ाघाट पुल के ऊपर किसी भी प्रकार का वाहन पार्क नहीं किया जाएगा। *नर्मदा प्राकट्योत्सव पर्व दिनांक 25.01.2026 तिलवाराघाट की यातायात व्यवस्था-(ट्रेफिक प्लान)* * डायवर्सन व्यवस्थाः-* ऽ शहर से आने वाले सभी प्रकार के बड़े/मध्यम वाहन त्रिपुरी चौक, मेडीकल, शास्त्रीनगर से सगड़ा तिराहा तक जा सकेगें। बाद दाहिने टर्न होकर सगड़ा वायपास होकर जावेगें। ऽ सिवनी तरफ से आने वाले सभी प्रकार के बडे़/मध्यम वाहन तिलवारा पुल से शहर की तरफ नहीं जा सकेंगें आगे बढ़कर सगड़ा वायपास से सगडा चौराहा, शास्त्रीनगर, मेडीकल होकर जावेगें।  पार्किंग स्थल-दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग स्थल- ऽ तिलवारा नया पुल के नीचे पार्किग ऽ नव निर्मित तिलवारा थाना के सामने स्थित मैदान श्रद्धालुओं से विनम्र अपील है कि सुचारू, सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के लिए जबलपुर पुलिस का सहायोग प्रदान करें।