Jabalpur News: बरगी बांध के 9 गेटों से छोड़ा जाएगा 1000 क्यूसेक पानी, घाटों में बढ़ेगा 3 से 4 फुट पानी
Jabalpur News: 1000 cusecs of water will be released from 9 gates of Bargi Dam, water level will increase by 3 to 4 feet in the ghats

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। 24 अगस्त रात्रि 9 बजे बरगी बान्ध का जल स्तर 422.00 m आंका गया। वर्तमान में बांध की जल उपयोगी क्षमता 3010 mcm (94.65%) है। वर्तमान में बान्ध मे पानी की आवक 4155 cumec है।
जल भराव क्षेत्र मे वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए, 25 अगस्त की दोपहर 1 बजे बान्ध के 9 जल द्वार 0.78m औसत ऊँचाई तक खोल कर 1000 cumec जल की निकासी की जाएगी।
जिससे माँ नर्मदा के घाटों पर 3 से 4 फुट पानी की बढ़ोत्तरी होगी। बान्ध में पानी की आवक के अनुसार जल की निकासी को घटाया अथवा बढ़ाया जा सकेगा। सर्वसाधारण से माँ नर्मदा के घाटों/तटीय क्षेत्रो से दूरी बनाए रखने का अनुरोध है।