Jabalpur News: 25 अगस्त को जबलपुर आएंगे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा

Jabalpur News: Union Health and Family Welfare Minister Jagat Prakash Nadda will visit Jabalpur on August 25

Jabalpur News: 25 अगस्त को जबलपुर आएंगे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा दो दिवसीय प्रवास पर सोमवार 25 अगस्त को दोपहर 12 बजे विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली से जबलपुर आएंगे। श्री नड्डा सोमवार की दोपहर 12.45 बजे रानीताल स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे।

वे दोपहर 3.10 बजे घण्टाघर के समीप स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस कल्चरल एंड इनफार्मेशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में पीपीपी मॉडल पर प्रदेश में चार नये मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए एमओयू साइन करेंगे तथा श्योपुर एवं सिंगरौली के मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण एवं आयुष्मान भारत योजना के तहत नवाचारों का शुभारंभ करेंगे।

श्री नड्डा शाम 5.30 बजे लोहिया पुल सिविल लाइन पचपेढ़ी में स्व. सुभाष चन्द्र बैनर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे तथा शाम 6.30 बजे उमघाट गौरीघाट में मॉं नर्मदा का दर्शन करेंगे एवं महाआरती में शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा मंगलवार 26 अगस्त की दोपहर 3.30 बजे विशेष विमान से नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।