Jabalpur News: नमकीन-मिठाई बीच अटखेलियां कर रहे थे काकरोच, न्यू दुर्गा सेव भंडार पर लगा प्रतिबन्धित
Jabalpur News: Cockroaches were playing around with salty and sweets, New Durga Sev Bhandar was banned

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा अस्वच्छ और अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में नमकीन, मिष्ठान्न एवं बेकरी बनते पाये जाने पर गलगला रोड स्थित न्यू दुर्गा सेव भंडार के कारखाने से खाद्य पदार्थों के निर्माण को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है। खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अविहित एवं अनुज्ञापन अधिकारी डॉ संजय मिश्रा ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है।
खाद्य सुरक्षा प्रशासन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिटी मैथ्यूज चर्च के पीछे, गलगला रोड़ जबलपुर स्थित न्यू दुर्गा सेव भण्डार के कारखाने का खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार दुबे ने गत दिवस आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यहाँ अत्यंत अस्वच्छ एवं अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में नमकीन, मिष्ठान्न तथा बेकरी उत्पादों का निर्माण होना पाया गया।
खबर से संबंधित वीडियो-
https://www.instagram.com/reel/DMQgnPSBk_r/?igsh=MTR3cjhicnM0Z3E3OQ==
कारखाना परिसर के स्टोर क्षेत्र में संग्रहित सामग्री में भी कॉकरोच पाये गये थे। प्रतिष्ठान में खाद्य पदार्थों के निर्माण हेतु आवश्यक खाद्य अनुज्ञप्ति भी प्रदर्शित नहीं की गई थी। खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अविहित एवं अनुज्ञापन अधिकारी ने न्यू दुर्गा सेव भंडार से खाद्य पदार्थो के निर्माण को प्रतिबंधित करने का आदेश खाद्य सुरक्षा अधिकारी के निरीक्षण प्रतिवेदन का अध्ययन कर तथा मौके पर बनाये गये वीडियो आदि को देखने के बाद जारी किया है।