आर्य समय संवाददाता जबलपुर। बुधवार को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) में उत्तर पुस्तिकाएं लेकर आए कर्मचारी की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया।
दरअसल हवाबाग कॉलेज से शासकीय कार्य से कर्मचारी रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय आया हुआ था। अचानक कि उसे गर्मी और बेचैनी लगी और कुछ ही देर में मैं वह जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद परीक्षा विभाग के कर्मचारी काफी देर तक एंबुलेंस बुलाने के लिए प्रयास करते रहे।
वहीं विश्वविद्यालय में भी कोई ऐसा वाहन नहीं था, जिससे तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया जा सके। करीब आधे घंटे चले उक्त घटनाक्रम के बाद विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉक्टर पहुंचे। जब उन्होंने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिए गया।
कुलपति राजेश कुमार वर्मा ने कर्मचारी की मौत पर शोक व्यक्त किया। इस घटना के बाद विश्वविद्यालय के कर्मचारी का कहना है कि आपातकाल स्थित के लिए कम से कम एक वाहन ऐसा होना चाहिए जिससे मरीज को अस्पताल तक तो पहुंचाया जा सके।