आर्य समय संवाददाता जबलपुर। मन्नूलाल जगन्नाथदास ट्रस्ट हॉस्पिटल में दवा दुकान को लेकर विवाद खड़ा हो गया। पूर्व से हास्पिटल में दवा दुकान का संचालन करने वाले अशोक साहू ने ट्रस्ट संचालकों पर मारपीट व दुकान में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में शिकायत लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक हाॅस्पिटल में दवा दुकान का संचालन अब खुद ट्रस्ट करना चाहता है, लिहाजा पूर्व से हाॅस्पिटल में दवा दुकान का संचालन कर रहे अशोक साहू को ट्रस्ट बाहर करना चाहता है। इसी बात को लेकर विवाद है। मारपीट और तोड़फोड़ को लेकर अशोक साहू द्वारा दी गई शिकायत की जांच की जा रही है।