Jabalpur News:मेडिकल स्टूडेंट शिवांश गुप्ता के परिजन ने लगाया रैंगिग का आरोप, डीन बोले जांच चल रही है
Jabalpur News: Medical student Shivansh Gupta's family alleges ragging, Dean says investigation is underway
 
                                आर्य समय संवाददाता जबलपुर। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज के सुसाइड करने वाले मेडिकल स्टूडेंट शिवांश गुप्ता के परिजन ने रैंगिग का आरोप लगाया है। शिवांश के चाचा दिनेश गुप्ता ने कहा- उसने तीन दिन पहले ही मां को फोन कर सीनियर्स द्वारा रैंगिग करने की बात कही थी। यह रैगिंग इसलिए हो रही है क्योंकि उसने नई मोटरसाइकिल खरीदी थी।
दिनेश गुप्ता का कहना है कि शिवांश के साथ रहने वाले तीन छात्रों को रैगिंग की पूरी जानकारी थी। पूरे मामले को दबा दिया गया है। हॉस्टल में रैगिंग अब भी जारी है। गौरतलब है कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाले शिवांश ने गुरुवार को हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शिवांश का शव परिजन को सौंपा गया तो छात्रों की भीड़ जमा हो गई। परिजन ने जबलपुर पुलिस और प्रशासन से मांग की है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। उधर, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. नवीन सक्सेना ने जांच के लिए 5 सदस्यीय कमेटी बना दी है।
रीवा जिले के रहने वाले शिवांश गुप्ता की दोनों बड़ी बहनें भी डॉक्टर हैं। वे गुड़गांव में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। पिता संतोष गुप्ता सीमेंट फैक्ट्री में काम करते हैं जबकि मां अर्चना गुप्ता हाउसवाइफ हैं।
देखिए वीडियो -
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
