Jabalpur News: मुख्यमंत्री डॉ यादव कुंडम वासियों को देंगे दो बड़ी सौगातें, 18.61 करोड़ रुपये से निर्मित सांदीपनि विद्यालय और 12.63 करोड़ रुपये से बने आईटीआई भवन का करेंगे लोकार्पण

Jabalpur News: Chief Minister Dr. Yadav will give two big gifts to the people of Kundam, will inaugurate Sandipani Vidyalaya built at a cost of Rs 18.61 crore and ITI building built at a cost of Rs 12.63 crore

Jabalpur News: मुख्यमंत्री डॉ यादव कुंडम वासियों को देंगे दो बड़ी सौगातें, 18.61 करोड़ रुपये से निर्मित सांदीपनि विद्यालय और 12.63 करोड़ रुपये से बने आईटीआई भवन का करेंगे लोकार्पण

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल शनिवार को कुंडम प्रवास के दौरान अनुसूचित जनजाति बाहुल्य इस क्षेत्र को दो बड़ी सौगात देंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव यहाँ 18 करोड़ 41 लाख रुपये से बने सांदीपनि विद्यालय भवन का तथा 12 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से शासकीय आईटीआई के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे।

इससे कुंडम एवं आसपास के क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध होगी। साथ ही उनके लिये रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्राप्त करना भी कहीं अधिक सुविधा जनक होगा। जिला प्रशासन द्वारा सांदीपनि विद्यालय, कुंडम के लिये 12.62 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है। इसमें से 9 हजार 533 वर्गमीटर भूमि पर विद्यालय भवन का निर्माण किया गया है।

अत्याधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं से युक्त सांदीपनि विद्यालय के भूतल सहित तीन मंजिला भवन में 34 क्लास रूम बनाये गये हैं। यहॉं कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के 1 हजार 170 विद्यार्थी अध्ययन कर सकेंगे। विद्यालय भवन में मिड डे मील हॉल और मल्टीपर्पज हॉल के साथ ही भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान की प्रयोगशालायें तथा कम्प्यूटर लैब भी बनाई गई है।

बच्चों को खेल की सुविधाएं उपलब्ध कराने बॉलीबाल कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट और खो-खो का कोर्ट विद्यालय परिसर में बनाया है। इन्डोर बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण भी यहाँ किया गया है। फायर फाइटिंग सिस्टम से युक्त सांदीपनि विद्यालय कुंडम के भवन का निर्माण मध्यप्रदेश भवन विकास निगम द्वारा किया गया है। बच्चों के कौशल विकास के लिये संगीत एवं गायन कक्ष के साथ सांदीपनि विद्यालय में 300 विद्यार्थियों की क्षमता का आधुनिक ऑडिटोरियम का निर्माण भी किया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सांदीपनि विद्यालय के के साथ ही शासकीय आई टी आई कुंडम का लोकार्पण भी करेंगे। शासकीय आईटीआई कुंडम के भवन के लिये तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विभाग द्वारा स्वीकृत 12 करोड़ 63 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी। इसका निर्माण पीआईयू द्वारा किया गया है। शासकीय आईटीआई कुंडम के नवनिर्मित भवन में 6 ट्रेड का मुख्य भवन, 60-60 सीटर बालक एवं बालिका छात्रावास, एक एफ टाइप क्वार्टर, आठ एच टाइप क्वार्टर एवं चार आई टाइप क्वार्टर का निर्माण किया गया है।

आईटीआई के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण समारोह में कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ गौतम जी टेटवाल भी शामिल होंगे। संभागीय आईटीआई जबलपुर के प्राचार्य सुनील ललावत के अनुसार शासकीय आईटीआई कुंडम में इस वर्ष से 03 नए ट्रेड इलेक्ट्रीशियन, सोलर टेक्नीशियन तथा कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट प्रारंभ किये जाएंगे।