Jabalpur News: दबंग सरपंच की युवती को मारी टक्कर, एफआईआर दर्ज
Jabalpur News: Dabang sarpanch hits a girl, FIR registered
आर्य समय संवाददाता जबलपुर। पनागर थानांतर्गत रैपुरा में एक सरपंच की दबंगई सामने आई है। जहां उसने युवती को गाड़ी से टक्कर मार पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि नायडू कॉलोनी में रहने वाली निधि रैकवार का किसी बात को लेकर सरपंच मिहीलाल राज केवट के साथ विवाद हो गया।
इसी खुन्नस को भुनाने के लिए राज ने तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए निधि को टक्कर मार दी। जिसमें उसके हाथ-पैर सिर में चोट आई है। घटना के बाद पीड़िता ने घटना से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश देकर आरोपी की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि राज और निधि के बीच लंबे अर्से से विवाद चला आ रहा है।