Jabalpur News: सुबह दफनाया, रात को जमीन खोदकर निकलवाया कटा हुआ पैर
Jabalpur News: Buried in the morning, the chopped leg was taken out by digging the ground at night

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। तिलवारा थाने के पास स्थित नगर निगम के कचरा डंपिंग स्टेशन से मिले मानव अंग को पुलिस और नगर निगम ने मिलकर सुबह को दफना दिया लेकिन जैसे ही बात वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची रात को मानव अंग वापस निकलवाया गया। जिसे निकलवाकर मेडिकल अस्पताल पहुंचा दिया है।
हालांकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि उक्त मानव अंग मेडिकल में ही किसी बीमारी से ग्रसित लावारिस व्यक्ति का है, संभवत: जिसका पैर कट गया होगा और फिर वह कचरे में डंपिंग स्टेशन पहुंच गया होगा। लेकिन क्षेत्रीय लोग अभी भी इस मामले को संदिग्ध मान रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सुबह तिलवारा थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्थित कचरा डंपिंग स्टेशन में कटा हुआ मानव अंग मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल थी। सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम का अमला सहित दर्जनों की संख्या में क्षेत्रीय लोग पहुंच गए थे।
जिसके बाद पुलिस ने नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पैर को दफन करा दिया था। पैर को बिना जांच किए गए दफन कराने का कुछ ही देर में हल्ला मच गया, जिसके बाद पुलिस को पैर वापस निकलवाना पड़ा।