Jabalpur News: परिवार को लेकर ससुराल गए, घर से लाखों का सामान हो गया चोरी

Jabalpur News: Went to in-laws house with family, goods worth lakhs were stolen from the house

Jabalpur News: परिवार को लेकर ससुराल गए, घर से लाखों का सामान हो गया चोरी

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। घर में ताला लगाकर परिवार को साथ लेकर ससुराल गए युवक के सूने मकान में चोरों ने धावा बोलते हुए लाखों के जेवर और नगदी चोरी कर ली। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के सहजपुर हाईवे के समीप हुई चोरी की सूचना के बाद डॉग स्क्वॉड सहित पुलिस मौके पर जांच-पड़ताल करने पहुंची थी। इसी तरह शहपुरा स्थित किराना दुकान से एक चोर तेल से भरा डिब्बा चोरी कर ले गया। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस अपराध दर्ज करते हुए चोरों की पतासाजी कर रही है।

सहजपुर निवासी मोहन रैकवार ने पुलिस को बताया कि में त्यौहार के कारण वह परिवार को साथ लेकर ससुराल नारायणपुर गए थे। करीब 3 घंटे बाद रात करीब 10 बजे वापस घर सहजपुर आया देखा तो घर में लगे ताले टूटे हुए पड़े थे, जैसे ही घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारियों के लॉकर भी टूटे हुए थे।

अज्ञात चोर सोने -चांदी के जेवर और नगदी चोरी कर ले गए थे। पूरे घर में सामान बिखरा हुआ पड़ा था। अलमारी में करीबन 5 तोला सोने के जेवर 40 हजार रु पए नगद और 2 किलो चांदी के आभूषण थे, जो चोर चोरी कर ले गए हैं। मोहन रैकवार का कहना है कि चोरों ने पूरी रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया है। शाम के समय घर में हुई चोरी की भनक पड़ोसियों को भी नहीं लगी, जबकि चोरों ने 3 ताले तोड़े।

हाईवे से सैकड़ों गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है, इसके बावजूद चोरों को किसी का भय नहीं रहा। रोज टूट रहे ताले- खाली मकान हो या दुकान हो, या मोटरसाइकिल हो समझो कि चोरी होना तय है। चौराहों और गली मोहल्लों की सुरक्षा के लिए लगाए गए आस पास दुकानों और घरों में सीसीटीवी और अन्य आधुनिक यंत्रों का असर भी खास नहीं रहा।

ग्रामीण क्षेत्र में लगातार हो रहीं चोरियों ने लोगों की नींद उड़ा दी है, लेकिन पुलिस की गहरी नींद आज भी नहीं टूटी है। दुकान संचालक पंकज जैन ने बताया कि दुकान से तेल का जार की अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। तेल का जार ले जाते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।