Mandla News: सड़क दुघर्टना में जीजा- साले और दो बच्चे की मौत

Mandla News: Brother-in-law, brother-in-law and two children died in a road accident

Mandla  News: सड़क दुघर्टना में जीजा- साले और दो बच्चे की मौत

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर/मंडला। मंडला में शनिवार को शाम करीब 5 बजे एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। इनमें दो जीजा- साले और दो बच्चे बताए जा रहे हैं। पुलिस के पास पहुंची सूचना के मुताबिक यह सड़क दुर्घटना दो मोटरसाइकिलों के आमने-सामने से टकराने पर हुई, लेकिन मरने वालों में जीजा-साले और इस परिवार के दो बच्चे संदेह को जन्म दे रहे हैं।

पुलिस को यह भी आशंका है कि संभवत: किसी तीसरे वाहन ने टक्कर मारी है। घटना में दो लोग गंभीर रूप से भी घायल भी हुए हैं। मृतक और घायल कहां से आ रहे थे, कहां जा रहे थे? इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि यह हादसा महाराजपुरा थाना क्षेत्र के जरगी गांव में शनिवार शाम को हुआ।

सभी मृतक सिवनी के रजरवाड़ा गांव के रहने वाले हैं। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि मृतक कहां से आ रहे और किधर जा रहे थे। वहीं हादसे में घायल हुए लोगों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

हादसे में राजेंद्र कुशराम (38) रजरवाड़ा, सिवनी. सोहेल कुशराम (10), रजरवाड़ा, सिवनी. रविंद्र कुशराम (7), रजरवाड़ा, सिवनी. शिवप्रसाद मरावी (27) सेमिकोल, मंडला की मौत हुई है. वहीं शकुन कुशराम (32), रजनवाड़ा, सिवनी. विवेक काकोडिया (32) अन्डिया, सिवनी घायल हुए हैं।

रक्षाबंधन के मौके पर जहां चारों तरफ लोग उमंग उत्साह के साथ व्यस्त थे। वही इस सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक समेत जिले का पुलिस अमला सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों को अस्पताल पहुंचने में तथा जांच में जुट गया।