Jabalpur News: तेज रफ्तार बोलेरो बाइक सवार को टक्कर मार खेत में उतरी

Jabalpur News: A speeding Bolero hit a bike rider and landed in the field

Jabalpur News: तेज रफ्तार बोलेरो बाइक सवार को टक्कर मार खेत में उतरी

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। शहपुरा थानांतर्गत नेशनल हाईवे 45 के समीप नटवारा में एक कार अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतर गई। इस दौरान एक बाइक भी उसकी चपेट में आ गई। घटना में कार और बाइक सवार को चोट आई है।

जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे भोपाल तरफ से तेज। रफ्तार कार लापरवाही पूर्वक आ रही थी और बोलेरो भोपाल साइड जा रही थी तभी बोलेरो अनियंत्रित हो गई। सामने से एक बाइक भी आ रहा था जो बुलेरो को चपेट में गया और बोलेरो और बाइक दोनों सड़क से नीचे उतर गईं।

गनीमत रही कि बाइक चालक बाल बाल बच गया। बोलेरो ग्राम नटवारा की किसी व्यक्ति की बताई जा रही है और बाइक चालक ग्राम भीटा निवासी बताया जा रहा है हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। बोलेरो को ट्रेक्टर की मदद से बाहर निकाला गया।