Jabalpur Breaking News: त्रिमूर्ति नगर में सेफ्टिक टैंक के गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत

Jabalpur Breaking News: त्रिमूर्ति नगर में सेफ्टिक टैंक के गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रविवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। गोहलपुर थाना अंतर्गत  मनमोहन नगर (त्रिमूर्ति नगर) अस्पताल के पीछे दो बच्चे खेलते-खेलते सेफ्टिक टैंक गिर गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अमला तत्काल मौके पर पहुंचा और बड़े स्तर पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

कुछ देर बाद दोनों बच्चों के शव सेप्टिक टैंक से बरामद हुए हैं। बच्चों की पहचान विश्वकर्मा परिवार के कान्हा विश्वकर्मा (10 वर्ष) और विनायक विश्वकर्मा (12 वर्ष) के रूप में हुई है। बच्चों के पिता जय विश्वकर्मा ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कान्हा और विनायक घर के पास ही खेल रहे थे।

बच्चे काफी देर तक जब दिखाई नहीं दिए तो आसपास उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान, परिवार उस वक्त सदमे में आ गया जब बच्चों की छोटी चप्पलें पास में ही स्थित एक अधूरे और असुरक्षित सेप्टिक टैंक के गड्ढे के किनारे मिलीं। चप्पलों का गड्ढे के पास मिलना इस बात का स्पष्ट संकेत दे रहा है कि दोनों बच्चे खेलते-खेलते इस गहरे और खतरनाक गड्ढे में गिर गए होंगे।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://www.instagram.com/reel/DQRx-cADJTW/?igsh=cTh6cnplb2kwaWo=

कांग्रेस कांग्रेस पार्षद दल युवा कांग्रेस का प्रदर्शन 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनमोहन नगर में बने अस्पताल के टैंक मैं गिरने से दो बच्चों की मौत मामले में कांग्रेस पार्षद दल ने नगर निगम प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा एवं जितिन राज ने कहा कि सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दोनों बच्चों की मौत एवं नगर सत्ता के विरोध में क्षेत्रीय जनों के साथ विरोध प्रदर्शन करेगी।