Jabalpur News:कार में लगी काली फिल्म उतारने के विवाद में प्रभात साहू को बीच चौराहे आरक्षक ने मारा थप्पड़, चोटिल हुए पूर्व महापौर, आरक्षक को निलंबित कराने पूरी भाजपा उतरी सड़क पर

Jabalpur News:कार में लगी काली फिल्म उतारने के विवाद में प्रभात साहू को बीच चौराहे आरक्षक ने मारा थप्पड़, चोटिल हुए पूर्व महापौर, आरक्षक को निलंबित कराने पूरी भाजपा उतरी सड़क पर

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गुरुवार की शाम बलदेवबाग चौराहे पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व महापौर , पूर्व मंत्री (दर्जा प्राप्त) प्रभात साहू और लार्डगंज थाने में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक के बीच झूमाझपटी हो गई। पूर्व महापौर साहू का कहना था कि आरक्षक ने उनके साथ मारपीट की। ऐसा बताया जाता है कि उनके सिर पर चोटी भी आई है।

पूर्व महापौर के साथ बीच चौराहे हुई अभद्रता की खबर जैसे शहर के अन्य भाजपा नेताओं को लगी वे सब बलदेवबाग चौराहे जा पहुंचे। अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौके पर सांसद आशीष दुबे, पूर्व मंत्री शरद जैन, विधायक अभिलाष पांडे पहुंच गए। वहीं हजारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता भी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

बताया जाता है कि पूरे विवाद की जड़ में कार में लगी काली फिल्म थी, जिसे हटाने के लिए मौके पर मौजूद अधिकारी के निर्देश पर आरक्षक ने कार रोकी थी। वहीं कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना कि पूर्व महापौर एक्सेस स्कूटर पर थे, हेलमेट चैकिंग के दौरान विवाद हुआ था। इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। इसी के चलते विवाद के स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाएं हैं। इधर, भाजपा नेता उक्त आरक्षक के निलंबन को लेकर अडे़ हुए।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://www.instagram.com/reel/DOwC8cHDPeD/?igsh=MXJkcm5tODI1aWVnaw==