Jabalpur News: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज का चूहा कांड, कांग्रेस ने अधीक्षक की भूमिका पर उठाएं सवाल

Jabalpur News: Rat scandal of Netaji Subhash Chandra Bose Medical College, Congress raises questions on the role of the superintendent

Jabalpur News: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज का चूहा कांड, कांग्रेस ने अधीक्षक की भूमिका पर उठाएं सवाल

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर में मरीजों के पैर चूहों द्वारा कुतरने के मामले में अब कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) और युवा कांग्रेस की एंट्री हो गई है।

कार्यकर्ताओं ने उक्त घटना को गंभीर प्रशासनिक लापरवाही बताते हुए, मेडिकल कॉलेज अधीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग उठाते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रिज़वान अली कोटी एवं NSUI प्रदेश प्रवक्ता राहुल रजक ने नेतृत्व में संभागीय उपायुक्त कविता बाटला को सौंपा। 

युवा कांग्रेस के रिज़वान अली कोटी एवं NSUI के राहुल रजक ने कहा है कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर में हाल ही में मरीजों के साथ घटित अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अमानवीय घटनाओं ने न केवल मरीजों की जान की सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न लगाया है, बल्कि अस्पताल प्रबंधन की गंभीर प्रशासनिक लापरवाही को भी उजागर किया है।

समाचारों एवं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अस्पताल वार्डों में भर्ती मरीजों के पैर चूहों द्वारा कुतर दिए जाने की घटनाएं घटित हुई हैं, जो कि स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति और व्यवस्थागत विफलता का स्पष्ट प्रमाण है। ऐसी अमानवीय स्थिति में न तो मरीज सुरक्षित हैं और न ही उनके परिजन।

मेडिकल अस्पताल में सफाई कार्य करने वाली एजेंसी पर कार्यवाही करके केवल खानापूर्ति की जा रही है, क्या संस्था प्रमुख होने के नाते अधीक्षक की ये ज़िम्मेदारी नहीं बनती थी कि वह सफ़ाई एवं अन्य व्यवस्थाओ का निरंतर निरीक्षण करते रहें। यह न केवल स्वास्थ्य व्यवस्था पर, बल्कि प्रशासनिक जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।

इसलिए मेडिकल कॉलेज अधीक्षक की प्रत्यक्ष जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरुद्ध कठोर प्रशासनिक कार्यवाही की जाए। ज्ञापन के दौरान मज़हर उस्मानी, आसिफ़ इक़बाल, बादल पंजवानी, कपिल भोजक, सागर शुक्ला, एजाज़ अंसारी, फिज्जू खान, सैफ़ मंसूरी, अनुराग शुक्ला, वाजिद क़ादरी, शफी खान,एडवोकेट अयाज़ खान, एडवोकेट जावेद खान, वक़ार खान आदि उपस्थित थे।