Jabalpur News: VFJ टेक्नीशियन के घर में चोरी, रांझी बजरंग नगर का मामला
Jabalpur News: Theft in VFJ technician's house, case of Ranjhi Bajrang Nagar

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। रांझी थाना अंतर्गत बजरंग नगर क्षेत्र में रहने वाले वाहन निर्माणी जबलपुर (VFJ ) में कार्यरत कर्मचारी के घर पिछले दिनों घुसे चोरों ने सोने के गहनों सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
रांझी पुलिस ने बताया कि साईं बाबा मंदिर के पास, बजरंग नगर रांझी निवासी संजय राउत (40) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह VFJ में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं और अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव गए थे। तभी ही उसके दोस्त पंकज चौधरी ने फोन कर सूचना दी कि आपके घर में चोरी हो गई है। सूचना मिलते ही वे जबलपुर लौटे और घर पहुंचकर देखा कि सामने का दरवाजा खुला था और अंदर के कमरे की छत टूटी हुई थी।
कमरे में सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी से सोने का एक मंगलसूत्र, दो अंगूठियां, 3,500 रुपये नकद, एटीएम कार्ड और पासबुक गायब थे। अज्ञात चोरों ने घर की छत तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। रांझी पुलिस ने धारा 331(4) और 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।