Jabalpur News: तहसील कार्यालय के पास युवक पर चाकू से हमला, आरोपियों की तलाश में जुटी मझौली पुलिस

Jabalpur News: तहसील कार्यालय के पास युवक पर चाकू से हमला, आरोपियों की तलाश में जुटी मझौली पुलिस

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। मझौली तहसील के सामने बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर लहुलहान कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि थानाक्षेत्र में रहने वाला सुनील राय किसी काम से तहसील कार्यालय के पास गया था। उसी दौरान वहां कुछ लोग आए और गाली-गलौज करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया। सुनील जब अचेत होकर वहीं गिर पड़ा तो बदमाश वहां भाग गए।

घायल को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र लाया गया लेकिन वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जबलपुर रेफर कर दिया। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को दबोचा जा सके। अत्यधिक खून बहने के कारण फिलहाल सुनील की हालत नाजुक बताई जा रही है।