Jabalpur News: बैंक डकैत रईस को तलासते किराए के मकान तक पहुंची पुलिस को मिली मोटरसाइकिल, पिस्टलें

Jabalpur News: Police reached the rented house looking for bank robber Raees and found motorcycles, pistols

Jabalpur News: बैंक डकैत रईस को तलासते किराए के मकान तक पहुंची पुलिस को मिली मोटरसाइकिल, पिस्टलें

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। खितौला के इसाफ स्मॉल फायनेंस बैंक कट्टे की नोंक पर डकैती डालने वाले डकैतों के नाम-पता पुलिस ने क्लीयर कर लिए हैं। अब सिर्फ इन की गिरफ्तारी शेष रह गई है, जिन्हें दबोचने के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस ने आज सिहोरा के उस मकान की भी जांच की जिसे डकैतों ने किराए से लिए थे। फोरेंसिक जांच टीम पूरे कमरे को स्कैन कर रही है।डकैती का मास्टरमाइंड पाटन निवासी रईस बताया जा रहा है, जिसने पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम देने के लिए यूपी के बदमाशों को हायर किया था।

सूत्रों से मिली जानकारी के डकैती के मास्टर माइंड रईस ने खितौला में रहने वाले सोनू बर्मन से संपर्क किया और उसे एक किराए का मकान खोजने के लिए कहा। सोनू ने 2 हजार रुपए दलाली लेकर रईस और उसके साथियों को नारायणपुर बस्ती निवासी इंद्रजीत विश्वकर्मा का मकान उन्हें दिला दिया। रईस ने मकान मालिक को भी पहले ही बता दिया था कि उन्हें सिर्फ आठ दिन के लिए मकान चाहिए।

जिसके बाद डकैतों ने बकायदा पूरी रैकी की फिर वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने इंद्रजीत विश्वकर्मा के मकान के उस हिस्से की तलाशी ली, जहां डकैत रुके हुए थे। जहां से पुलिस को पांच पिस्टल और कुछ थैले और बैग बरामद हुए। बताया जा रहा है कि पुलिस ने क्षेत्र और आसपास के करीब एक सैकड़ा कैमरों की फुटेज खंगाली थी, जिसके आधार पर उनका पूरा शक इंद्रजीत विश्वकर्मा के घर में रहने वालों पर ही गया था।

शक और ज्यादा तब बढ़ गया, जब घटना वाले दिन वे सभी वहां से गायब भी हो गए। मकान मालिक को दिए गए आधारकार्ड के आधार पर पुलिस ने उसका स्थाई पता भी निकाल लिया। गौरतबल है खितौला स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में सोमवार सुबह 9 बजे नकाबपोश डकैत बंदूक की नोक पर करीब 15 करोड़ रूपए का सोना और 5 लाख रूपए नगदी लेकर भाग गए थे। इस घटना से पुलिस महकमे सहित पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।