Jabalpur News: कुंडम घाटी में ट्रेक्टर का ‘ब्रेक फेल’ महिला की मौत, 10 साल बच्ची सहित 4 अन्य घायल
समीप के गांव से तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर वापस जा रहे परिवार के ट्रेक्टर का ब्रेक कुंडम घाटी में फेल हो गया।

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। समीप के गांव से तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर वापस जा रहे परिवार के ट्रेक्टर का ब्रेक कुंडम घाटी में फेल हो गया। घाटी से उतरते वक्त चालक ने ब्रेक लगाया, लेकिन वाहन नहीं रूका और अनियंत्रित होकर पलट गया। दर्दनाक हादसे में 60 साल की महिला की मौके पर मौत हो गई और बच्ची सहित 4 लोगों को गंभीर चोट पहुंची है। सूचना पर पहुंची कुंडम पुलिस ने 108 एम्बूलेंस के माध्यम से घायलों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा है। मृतक महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
कुंडम पुलिस ने बताया कि बेहनापानी गांव निवासी केहर सिंह टेमरे, सत्तो बाई टेमरे, राम बाई टेमरे, मालती बाई, श्याम लाल सहित देवी सिंह टेमरे शुक्रवार सुबह तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने अमेरा गांव गए थे। शाम को सभी लोग टेÑक्टर से पुन: बेहनापानी गांव आ रहे थे। ट्रेक्टर कुंडम घाटी के उतार पर था, तभी उसका ब्रेक फेल हो गया। चालक ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वाहन पलट गया। हादसे में 60 सत्तो बाई टेमरे की मौत हो गई। हादसे में राम बाई टेमरे, मालती बाई, श्याम लाल सहित देवी सिंह टेमरे के सिर, हाथ एवं पैर में चोट आई हैं। घायलों का उपचार मेडिकल अस्पताल में चल रहा है।
https://www.youtube.com/watch?v=7HEuFHQ-3aE&feature=youtu.be