Jabalpur News: 2 करोड़ से होगा मोहनिया के तालाबों का सौन्दर्यीकरण, विधायक रोहाणी ने निरीक्षण कर दिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश

Jabalpur News: Mohania's ponds will be beautified with Rs 2 crores, MLA Rohani inspected and gave instructions to prepare DPR

Jabalpur News: 2 करोड़ से होगा मोहनिया के तालाबों का सौन्दर्यीकरण, विधायक रोहाणी ने निरीक्षण कर दिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। संभाग क्रमांक 10 रांझी के लाला लाजपत राय वार्ड अंतर्गत मोहनिया स्थित दोनों तालाबों का 2 करोड़ रूपए की लागत से सौन्दर्यीकरण कराया जाएगा। इसकी तैयारियों के लिए आज शुक्रवार को केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने जलप्रभारी, क्षेत्रीय पार्षदों, जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और शीघ्र ही प्रक्रिया पूरी करते हुए डी.पी.आर. तैयार करने के निर्देश दिए।

विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने बताया कि शासन की जलसंरक्षण एवं संवर्धन करने की योजना अंतर्गत यह कार्य कराया जाएगा। इससे केंट विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर जलप्रबंधन व्यवस्था के लिए एक नहीं दो-दो तालाबों की सुन्दर सौगात मिलेगी।

निरीक्षण के मौके पर मेयर इन काउंसिल के सदस्य एवं जल प्रभारी , वार्ड पार्षद , क्षेत्रीय पार्षद, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, एस.डी.एम. रघुवीर सिंह मरावी, तहसीलदार अनिल सिंह, क्षेत्रीय नागरिक पुष्पराज सेंगर, सुरेश पटैल आदि उपस्थित रहे।